बुधवार, 15 जून 2022

इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर स्थापित

बाड़मेर, 15 जून। जिले में संभावित बाढ़/अतिवृष्टि की संभावना को ध्यान में रखते हुए इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे राउण्ड दा क्लॉक कार्यरत रहेगा। उक्त इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर के दूरभाष नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है। 

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर में प्रतिनियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे आपदा प्रबन्ध एवं सहायता कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान एवं उनके समाधार संबंधी प्राप्त सूचनाओं का कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त कार्य हेतु प्राप्त सन्देश, सूचनाओं एवं उन पर की गई कार्यवाही का इन्द्राज करने के लिए एक पंजिका का संधारण किया जाएगा जिसमें उक्त कार्य से संबंधित सूचनाओं एवं उन पर की गई कार्यवाही का नियमित रूप से इन्द्राज किया जाएगा। उक्त नियंत्रण कक्ष के ऑवर ऑल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर होंगे। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...