बुधवार, 15 जून 2022

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2022 आवेदन की प्रक्रिया 30 जून 2022 तक

बाड़मेर, 15 जून। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2022 में इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थो की राजकीय व्यय पर यात्रा करवायी जाएगी।

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आयुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान जयपुर के पत्र दिनांक 7-6-2022 के अनुसार वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा हेतु आवेदन की प्रक्रिया 30 जून, 2022 तक चलेगी। तीर्थ यात्रा हेतु आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो एवं 60 वर्ष से अधिक आयु का हो। 60 वर्ष आयु की गणना 1 अप्रेल, 2022 को आधार मान कर की जाएगी। आवेदक आयकरदाता न हो तथा आवेदक द्वारा पूर्व में देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना का लाभ न उठाया गया हो। आवेदक एवं जीवनसाथी/सहायक यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामण रोग यथा टीबी, कांजेस्टिव कार्डियक, सांस से अवरोध संबंधी बीमारी, अपर्याप्तता, मानसिक व्याधि, संक्रामक कुष्ठ आदि से ग्रसित न हो। यात्री एवं जीवनसाथी/ सहायक के कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज लगा होना स्वास्यि की दृष्टि से उपयुक्त होगा। वरिष्ठ नागरिक को आवेदन पत्र के साथ चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह व्यक्ति प्रस्तावित यात्रा हेतु शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सक्षम है। 
 उन्होने बताया कि विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु व्यक्ति देवस्थान विभाग की वेबसाईट https://devsthan.rajasthan.gov.in हिन्दी में देवस्थान डिपार्टमेन्ट राजस्थान में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर स्वयं अथवा ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...