गुरुवार, 9 जून 2022

शहीद सैनिकों के माता पिता को कुल 10 लाख रूपये स्वीकृत

बाड़मेर, 09 जून। बाड़मेर जिले के शहीदों के जीवित माता पिता को पूर्व में दी गयी राशि को पांच लाख रूपयंे मे से कम करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल अन्तर राशि रूपये 10 लाख स्वीकृत किए गए है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार शासन उप सचिव सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश दिनांक 2-12-2021 के द्वारा 1-4-1999 के पश्चात् कारगिल युद्ध तथा अन्य सैन्य ऑपरेशन में शहीद सैनिक के माता-पिता को देय राशि 3.00 लाख रूपये को बढ़ाकर राशि 5.00 लाख रूपये कर दिया गया है। उन्होने बताया कि बाड़मेर जिले के पांच शहीदों के जीवित माता-पिता को पूर्व में दी गयी राशि को पांच लाख रूपये मे से कम करते हुए कुल अन्तर राशि 10.00 लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि जिले के शहीद सिपाही धर्माराम, ग्रे.ने. उगमसिंह, सिपाही भिखाराम, नायक प्रेमसिंह तथा शहीद नायक पीराराम के जीवित माता पिता को उक्त अन्तर राशि दो-दो लाख रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...