गुरुवार, 9 जून 2022

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत शुक्रवार 10 जून से

मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप से भी होगी सेम्पलिंग

बाड़मेर, 09 जून। जिले में ’शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ शुक्रवार 10 जून, से व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा। अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरुवार को जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति की बैठक ली।
    इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि संयुक्त जांच दल खाद्य पदार्थों व औषधी विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करें एवं ज्यादा से ज्यादा जांच एवं सैम्पलिंग की जाए तथा मिलावट व नकली पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर ने समस्त वर्गों के व्यवसायियों व औषधि के विक्रय केंद्रों पर सैम्पलिंग लेने एवं मिलावट या नशीली, नकली औषधियों का अवैध व्यापार पाए जाने पर व विधिक प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन की गई कार्यवाही का व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास सहित जिला स्तरीय प्रबंधन व संचालन समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
प्रबंधन एवं संचालन समिति का गठन
जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिले में 10 जून से प्रारम हो रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान हेतु जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति का गठन किया गया है। अभियान के अन्तर्गत फुड सेफ्टी एण्ड स्टेन्डर्ड एक्ट 2006 समेत अन्य प्रावधानों के उल्लंधन पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जारी आदेशानुसार जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति में जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, जिला रसद अधिकारी, प्रबन्ध निदेशक जिला डेयरी, उप विधि परामर्शी/सहायक विधि परामर्शी जिला कलक्टर कार्यालय, सहायक औषधि नियंत्रक, सहायक लोक अभियोजक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सचिव/अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति सदस्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर सदस्य/संयोजक होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक पखवाडे में उक्त समिति की बैठक आयोजित करना तथा दैनिक प्रगति रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
विशेष जांच दल का गठन
अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये विशेष जांच दल का गठन किया गया है। विशेष जांच दल में संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/ तहसीलदार टीम लीडर होंगे जबकि पुलिस उप अधीक्षक/निरीक्षक पुलिस, विधिक माप विज्ञान अधिकारी बाड़मेर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक औषधि नियंत्रक एवं डेयरी के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे विभागीय दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए मिलावट खोरो तथा विधिक प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है ताकि मिलावट खोरों को उचित सन्देश जावें एवं प्रभावी रोकथाम हो सकें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...