गुरुवार, 5 मई 2022

अकाल में चारे - पानी की उपलब्धता सर्वोपरि

बाड़मेर, 05 मई। जिले में भीषण गर्मी एवं अकाल के हालात में चारे पानी की उपलब्धता जिला प्रशासन की सर्वोपरि प्राथमिकता है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने चारे की पर्याप्त उपलब्धता के लिए हरियाणा में टीम भेजी है।

  जिला कलेक्टर बंधु ने बताया कि आपदा की स्थिति में पशुचारे की उपलब्धता एवं कीमतों का आंकलन करने के संबंध में सीमावर्ती राज्य हरियाणा का दौरा करने के लिए तहसीलदार बाड़मेर ग्रामीण चन्दन पंवार की अध्यक्षता में टीम भेजी है। इस टीम में संयुक्त निदेशक पशुपालन रतनलाल जीनगर, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग कोटा रामअवतार शर्मा, कनिष्ठ लेखाकार सहायता अनुभाग मदनलाल कुमावत सदस्य हैं।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस टीम को निर्देशित किया कि वे बाड़मेर से प्रस्थान कर हरियाणा राज्य में पशुचारे की उपलब्धता एवं कीमतों का आंकलन करने के उपरान्त अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय सहायता बाड़मेर को प्रेषित करेंगे। इसी तरह जैसलमेर जिले से पशुचारे की उपलब्धता एवं कीमतों का आंकलन करने के संबंध में टीम सीमावर्ती राज्य पंजाब का दौरा करने के लिए रवाना हुई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...