शुक्रवार, 20 मई 2022

सजगता एवं जागरूकता के माध्यम से साईबर अपराध से बचा जा सकता है - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

बाडमेर, 20 मई। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय निवेशक शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला के दूसरे दिन अतिरिक्त जिला  पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह द्वारा कार्यशाला में युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि आर्थिक ठगी साइबर अपराधों से स्वंय की जागरूकता एवं सजगता बचा जा सकता है। उन्होंने आर्थिक एवं साइबर अपराध पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवाओं को इससे बचने के सुझाव, उपाय बताएं।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र तनसुखानी ने बचत के लिये नशा प्रवृति को रोकने का आव्हान किया। कार्यशाला में कवियत्री सीमा रंगा इंदिरा द्वारा युवाओं को कविताओं के माध्यम से जीवन मे बचत निवेश पर प्रबंधन को जीवन में महत्वपूर्ण आयाम के रूप में स्थापित करना बताया गया।
कार्यशाला में जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि आधुनिक युग में वित्तीय साक्षरता बहुत आवश्यक है एवं इस तरह की कार्यशाला आगामी दिनों में जिले के अन्य ब्लॉक में भी आयोजित की जावेगी।
इस अवसर पर बाड़मेर के 80 प्रतिभागियों के साथ नहेरू युवा केंद्र के कार्यक्रम एवं लेखा  सहायक घेवरचंद सहित युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का मंच संचालन ब्लॉक स्वयं सेवक मोती सिंह राजपुरोहित एवं सुरेश पोटलिया ने किया। कार्यशाला का समापन 21 मई को किया जाएगा।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...