शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक

बाड़मेर, 08 अप्रेल। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रकरणवार प्रगति समीक्षा पश्चात् सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान सतर्कता समिति में श्रीमती किशन कंवर सरपंच ग्राम पंचायत सणाऊ द्वारा दर्ज सरहद मौजा डूंगरपुरा ग्राम पंचायत सणाऊ व मौजा आकोड़ा में अवैध खनन रूकवाने के प्रकरण में राशि जमा होने एवं खनन पट्टा निरस्त होने से प्रकरण ड्राप किया गया। मलवा निवासी अलाना खान एवं समसुद्दीन द्वारा दर्ज नेखमबंदी का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से ड्राप किया गया। इसी प्रकार मूलाराम निवासी गालाबेरी शिवकर तथा खारी निवासी बाबूराम एवं श्रीमती रंगु के प्रकरण ड्राप किए गए। अध्यापक ओम प्रकाश जोशी के प्रकरण में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण मार्गदर्शन हेतु भिजवाने के निर्देश दिए गए। बालोतरा निवासी श्रीमती देवी द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में पट्टा जारी किये जाने से ड्राप किया गया।
इस दौरान जन सुनवाई में आए परिवादियो की विभिन्न मुद्दो से जुड़ी परिवेदनाओं की धैर्य के साथ सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को प्रकरण भिजवाते हुए त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, बीसीसीबी के प्रबन्ध निदेशक रामसुख चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, पुलिस उप अधीक्षक दीपक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, आईसीडीएस के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवंत गौड समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें। 
-0-
 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...