शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

ई मित्र कियोस्क धारकों का औचक निरीक्षण

निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने पर होगी सख्त कार्रवाई

बाड़मेर, 08 अगस्त। शुक्रवार को रामसर उपखण्ड क्षेत्र में ई मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ई मित्र कियोस्क धारकों को आवेदनकर्ताओं से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल नही करने के निर्देश दिए गए।
उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नायब तहसीलदार छोटेलाल मीणा एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के रामसर ब्लॉक नोडल अधिकारी धुडाराम द्वारा रामसर उपखण्ड के ई मित्र कियोस्क धारकों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें ई मित्र कियोस्क धारकों द्वारा दुकान पर लगाये गये रेट लिस्ट, कॉ ब्राडैड बैनर, वर्तमान में प्राप्त खाद्य सुरक्षा के आवेदन पत्र अपलोड करने की निर्धारित शुल्क से ज्यादा किसी भी ई मित्र द्वारा नहीं लिया जाना पाया गया। उपस्थित आवेदनकर्ताओं से पूछताछ में किसी भी आवेदक द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लिया/दिया जाना नहीं बताया गया। ई मित्र कियोस्क धारकों को सख्त हिदायत दी गई कि समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान किसी भी ई मित्र कियोस्क धारक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेना पाये जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...