मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

तेरह हजार पशुओं के संरक्षण हेतु चारा शिविर खुलेंगे

बाड़मेर, 05 अप्रेल। अभाव संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे़ गये पशुओं के संरक्षण हेतु विभिन्न स्थानों पर कुल 85 पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इन पशु शिविरों में 11413 बड़े एवं 1732 छोटे पशुओं सहित कुल 13145 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि जिले में शिव तहसील क्षेत्र में ग्राम राजबेरा, धीरजी की ढाणी, स्वामी का गांव, सुजानियों की ढाणी, मतुओं की ढाणी, काने का गांव, बरसिंगा, आन्तरा, राणेजी की बस्ती, मेहरों की ढाणी, तालों का गांव, तालों का पार, बलाई, सुआवाला आगोर, रूघानाड़ा, माणिणी गांव, लीकडी, सुवाला, जसे का गांव, मेगे का गांव, हाथीसिंह का गांव, रावत का गांव, काश्मीर, गोरसियों का तला, ऐड की बस्ती, रतकुडिया, रामदेवपुरा, नागाणा, मंगलसर, देवलपुरा, आरंग, माधा का तला, पौशाल, अर्जुन का तला, मोतीनाडा, शिव, नीम्बासर, अम्बावाडी, उण्डू, पन्नावास, मूढणों की ढाणी, जाटावास, प्रहलादपुरा, बिसूकला, बिसू खुर्द, मुहडों की ढाणी, मणिहारी, हडवेचा, हडवा, भैरूपुरा, रतनुओं की ढाणी, कोटडियों की ढाणी, भीयाड़, थूम्बली, आकली, गिरल, खेजडली, करानीपुरा, सवाईपुरा, स्वरूप नगर, नेतड़ों की ढाणी, लखावसर, धारवी खुर्द, सरगीलापार, धोलकिया, झरी, जुणेजों की बस्ती, उचावडा, रामदेरिया, चिबरा मगरा, लक्ष्मीपुरा, मण्डालिया, भिमडा, नेगरड़ा, करणी नगर, कालीजाट, भंवरीसर तथा गडरारोड तहसील क्षेत्र में झणकली ग्राम में पशु शिविर खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...