शनिवार, 2 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया सघन जनसम्पर्क

 सभापति को बंधाया ढांढस, जोशी की पूछी कुशलक्षेम

बाड़मेर, 2 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को शास्त्री नगर पहुंच नगर परिषद सभापति दीपक माली के स्वर्गीय पिता शंकरलाल जी परमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होने स्वर्गीय श्री शंकरलाल जी परमार के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी तथा शौकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत अपने दो दिवसीय बाड़मेर प्रवास के दौरान शनिवार को सभापति दीपक माली के निवास स्थान पहुंचे तथा शोक सभा में शामिल होकर परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञदत्त जोशी के निवास पर पहुंच कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उन्होने उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इसके उपरांत वापसी के दौरान मुख्यमंत्री ने अपना वाहन रोककर निचे उतर कर आठ दशक पार कर चुके वरिष्ठ समाजसेवी मेघराज सोनी एवं श्रीमती नर्बदा से आत्मियता पूर्वक मुलाकात की एवं उनकी कुशलक्षेम पूछी। बाद में यहां सीएम ने एक उत्साही कार्यकर्ता एवं उसके पुत्र के साथ सेल्फी खिंचाकर उसका उत्साहवर्धन किया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के निवास पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया गया। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को अभिवादन स्वीकार किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री गहलोत के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक पी. रामजी, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...