शनिवार, 2 अप्रैल 2022

जन-जन तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है-मुख्यमंत्री

 पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा

फागलिया में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकत
बाड़मेर, 2 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर द्वारा सायं 4 बजे बाड़मेर जिले के सेडवा तहसील स्थित फागलिया ग्राम में चौहटन विधायक श्री पदमाराम मेघवाल के यहाँ आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे। इस दौरान हेलीपेड स्थल पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शालेह मोहम्मद, बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री श्री सुखराम विश्नोई, स्थानीय विधायक पदमाराम मेघवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का स्वागत करने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन हेलीपेड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे जहां मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।  
फागलिया में आयोजित समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बजट घोषणा में बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपये तक कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 50 यूनिट तक बिजली फ्री करने के साथ ही 50 से अधिक यूनिट खर्च करने पर बिजली की दरों में अनुदान देकर राहत प्रदान की गई है वही आगामी दो वर्षों में लंबित कृषि कनेक्शन आवेदनों का निस्तारण कर किसानों को लाभांवित किया जायेगा। उन्हांने कहा कि बाड़मेर जिले में सौर ऊर्जा की अपार संभावना है जिसका उपयोग कर ऊर्जा के क्षेत्र में बाड़मेर अग्रणी बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार के प्रयासों से पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक उन्नति हुई है जिससे प्रदेश विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्हांने कहा कि राज्य भर में सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के साथ बड़ी संख्या में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जा रहे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में निःशुल्क उपचार व जांच के साथ दवाईयाँ फ्री दी जा रही है वही राजकीय चिकित्सालयों में ओपीडी एवं आईपीडी में सभी प्रकार का इलाज मुफ्त किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में विधवा पेंशन, वृद्धावस्थान पेंशन एवं कोविड सहायता जैसे प्रयासों को लागू कर आमजन को लाभांवित किया जा रहा है। कोरोना सहायता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में राजस्थान की सराहना देशभर में हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास कर मरीजों को सुरक्षा प्रदान की गई थी वही सामाजिक सुरक्षा की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को वृद्धावस्था में पूरी सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है। उन्हांने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुख्यिओं को 3 वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में नरेगा के तहत कार्यदिवस को 100 दिवस से बढ़ाकर 125 दिवस किया गया है वही खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 रूपये प्रति किलो गेहूँ व 3 रूपये प्रति किलो चावल प्रदान किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूपीए की केन्द्रीय सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में लागू की गई महात्मा गांधी नरेगा योजना का लाभ अकाल प्रभावित क्षेत्रों में आमजन के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 36 कौम मिलकर प्यार एवं मोहब्बत से रहे, तब यह देश आगे बढ़ेगा साथ ही उन्होंने मीडिया को निष्पक्ष भाव के साथ बिना किसी दबाव में कार्य करने की बात कही।
इस दौरान अल्पसंख्यक मामलाता मंत्री शालेह मोहम्मद, बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री एवं श्रम राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई, पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतू विधायक श्री हरीश चौधरी, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, रामसिंह राव, चौहटन महंत जगदीश पुरी, जिला कलक्टर बाड़मेर श्री लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, धनाऊ प्रधान शमा बानो, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, हिरालाल विश्नोई व जे.के.पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-0-












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...