बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

जन समस्याओं का समयबद्ध रूप से गुणवतापूर्ण निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 09 फरवरी। जिला स्तरीय अधिकारियों को जन समस्याओं का त्वरित, गुणवतापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर छः माह/एक वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों एवं उच्चाधिकारियों से प्राप्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाए। उन्होने बताया कि जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा 1 से 15 फरवरी तक राज्य स्तर पर प्रगति पखवाडा आयोजित जा रहा है, जिसमें प्रमुख शासन सचिव महोदय द्वारा प्रतिदिन इसके निस्तारण की जिलेवार समीक्षा की जा रही है। उन्होने सभी जिला, उपखण्ड, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पैण्डिंग प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ आगामी 7 दिनों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होने अधिकारियों को 15 फरवरी के पश्चात् कोई पुराना प्रकरण लम्बित नहीं रहे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित के निर्देश दिए है।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...