गुरुवार, 13 जनवरी 2022

चिरंजीवी शिविरो में कोरोना टीकाकरण भी होगा

बाड़मेर, 13 जनवरी। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में कोरोना के टीके भी लगाए जाएंगे।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि इन शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। साथ हो मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के पंजीयन भी होंगे तथा कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। उन्होनें बताया कि 17 जनवरी को भूरटिया, हेमजी को तला, आलु का तला, भूणिया, कुबडिया, दुर्गापुरा, देवपुरा उर्फ गोगासर, 18 को जाखड़ों का तला, भीमडा, धोरीमना, शेरपुर, पुंजासर, गंगापुरा, समदडी स्टेशन, 19 जनवरी को कगाउ, आकोडा, गुल्ले की बेरी, ईटादिया, नई उन्दरी, गोल स्टेशन, चिमोणियों की ढाणी, 20 जनवरी को गालाबेरी, लापला, कुम्हारों की बेरी, रतरेडी कला, नयापुरा, बोरानाडी, 21 को हाथीतला, रतनपुरा, सनाउ, कुन्दनपुरा, बीजासर, मदों की ढाणी, खाखरलाई, 22 को कवास, खारा राठौडान, पनोणियों का तला, असाडी, सेवरों की ढाणी, वरिया वरेचा, जाजवा स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि 28 जनवरी को सीएचसी सिणधरी एवं 31 जनवरी को सीएचसी सेडवा व पाटोदी में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत कैम्पों से रेफर्ड समस्त मरीजों का आवश्यकतानुसार निदान व उपचार प्रदान किया जाएगा। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञों का मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य दंत रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...