गुरुवार, 13 जनवरी 2022

अंहिसा प्रकोष्ठ का गठन

बाड़मेर, 13 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस, शहीद दिवस आदि के अवसर पर एवं भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन निरन्तरता में है। उक्त आयोजन को व्यापक बनाये जाने तथा अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिले में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में अंहिसा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि अंहिसा प्रकोष्ठ में जिला पुलिस अधीक्षक, उप वन संरक्षक, मुख्य कार्यकारी जिला परिषद, अपर कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद बाडमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्राचार्य मु.भी.छा. राजकीय महिला महाविद्यालय, सहायक निदेशक पर्यटन स्वागत केन्द्र जैसलमेर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, महावीर बोहरा जिला संयोजक जिला स्तरीय समिति एवं अमित बोहरा सह-संयोजक जिला स्तरीय समिति शामिल किए गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...