सोमवार, 17 जनवरी 2022

मुख्यमंत्री गुरूवार को देंगे बाड़मेर को बड़ी सौगात

विभिन्न विकास कार्यो का वर्चुअल करेंगे शिलान्यास/लोकार्पण

बाड़मेर, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की 20 जनवरी गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे प्रस्तावित वी.सी. के जरिये बाड़मेर जिले को बड़ी सौगात मिलने वाली है। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं वर्चुअल लोकार्पण होगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रस्तावित कार्यो में जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास बनने वाले नवीन हॉस्पीटल का शिलान्यास, भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू द्वारा 2 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय चिकित्सालय के अत्याधुनिक 20 बेडेड आईसीयू का लोकार्पण, शास्त्रीनगर रेलवे फाटक संख्या एलसी 327 के आरयूबी का शिलान्यास, बाडमेर शहर चौहटन रोड पर रेलवे फाटक संख्या एलसी 328 के आरओबी का शिलान्यास, उतरलाई जिप्सम हॉल्ट जालीपा-हरसाणी सड़क का सुदृढीकरण एवं विस्तारीकरण के कार्य का शुभारम्भ, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अकादमिक भवन का लोकार्पण/प्रशासनिक भवन का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह प्रस्तावित कार्यक्रम में सन् 2006 मंे बाढ़ पीड़ित 1150 परिवारों को निःशुल्क आवास पट्टों का वितरण किया जाएगा।
इन सभी कार्यो का सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने जायजा लिया। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रस्तावित शिलान्यास तथा लोकार्पण स्थलों का अवलोकन करके अधिकारियों को आवश्यक सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने निर्देश प्रदान किए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मन्सूरिया समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।  
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...