सोमवार, 17 जनवरी 2022

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 पर भाषण, निबन्ध प्रतियोगिताए होगी

बाडमेर, 17 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को विभिन्न स्तरों पर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त कोविड-19 की गाईडलाईन एवं आयोग के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने है। इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन एवं मतदाता पंजीकरण हेतु प्रचलित पोर्टल एवं मोबाईल एप्प द्वारा प्रदत्त जन सुविधाओं की जानकारी अधिक से अधिक नागरिकों तक पहंुचाये जाने को ध्यान में रखते हुए आयोजित किये जाने है। उन्होने जिला, उपखण्ड एवं बूथ स्तर के साथ साथ ईएलसी स्कूल/कॉलेज स्तर पर विभागीय नवाचारों एवं जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता संबंधी बनाई गई लघु फिल्मों को दिखाते हुए लोकल मीडिया/सोशल मीडिया पर भी इन्हें प्रसारित करने के निर्देश दिए ताकि निर्वाचन संबंधी पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाईन एप के संबंध में जन जागरूकता का प्रचार प्रसार हो सकें।  
उन्होने बताया कि बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ईएलसी के माध्यम से मतदाता पंजीकरण को दृष्टिगत रखते हुए 18 से 22 जनवरी के मध्य निबन्ध, कविता, स्लोगन लेखन जैसी गतिविधियां वर्चुअली आयोजित की जावें। साथ ही सर्वश्रेष्ठ रचना को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया जावें। उन्होने बताया कि 20 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य चुनाव पाठशाला की बैठक आयोजित कर आयोग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जावें। मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं के नाम ऑनलाईन सत्यापित करने एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करने हेतु वोटर पोर्टल/वोटर हैल्पलाईन एप की जानकारी दी जावें।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के वर्चुअल समारोह में नए पंजीकृत मतदाताओं विशेषकर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाताओं का अभिन्नदन करते हुए उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए जावे तथा ई ईपीक का ऑनलाईन/मोबाईल एप से डाउनलोड किये जाने की जानकारी एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाए।
उन्होने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह वर्चुअल/सहभागिता के माध्यम से आयोजित किया जाएगा जिसमें वीसी के माध्यम से जिले के समस्त ईआरओ एवं एईआरओ कार्यालयों को जोडा जाएगा। इस समारोह में जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्थानीय ब्राण्ड एम्बेसेडर, ऑइकन्स, कॉलेज, स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा सम्मानित होने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर, ईएलसी, नोडल अधिकारी एवं कार्मिकों के साथ साथ मीडिया के प्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जाए। समारोह में सम्मिलित समस्त सहभागियों को मतदाता शपथ दिलवाते हुए मतदाता होने पर गर्व है- मतदान के लिए तैयार है नारे वाले बैज प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया जाएगा।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...