शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा भारी बरसात की चेतावनी, उपखण्ड अधिकारियों को पुख्ता प्रबन्धन के निर्देश जारी

 बाड़मेर, 17 सितम्बर। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान अनुसार 18 से 20 सितम्बर तक जिले में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीलय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को आपदा राहत से संबंधित विभागों (यथा जोविविनिलि, सानिवि, जन स्वा. अभि. विभाग, चिकित्सा, पुलिस, जल संसाधन, ग्रामीण विभाग, नगर परिषद) की बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी करने तथा विभागीय अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले में समस्त निजी एवं राजकीय अस्पतालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, अपने-अपने उपखण्ड मुख्यालयों, नगर परिषदों एवं पंचायत समितियों में 24ग्7 राउण्ड द क्लॉक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा नियंत्रण कक्ष में आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरण रखवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उन्होने तैराकों की सूची अपडेट करने, मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर पर जेसीबी, ट्रेक्टर एवं अन्य राहत संसाधनों की सूची अपडेट कर तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होने अपने क्षेत्र के ग्राम सेवक, पटवारी, एएनएम आदि को मुख्यालय पर रहने हेतु पाबन्द करने, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आवश्यक उपकरण एवं सामान रखवाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी के बहाव एवं डूब क्षेत्र में आने वाली बस्तियों का चिन्हीकरण एवं इन क्षेत्रों के समीप उच्चे स्थानों पर आवश्यकतानुसार सरकारी भवनों को आश्रय स्थल के रूप में चिन्हित करने को कहा।
उन्होने ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद के माध्यम से आमजन को भारी नुकसान के प्रति सावधान करने एवं एहतियाती उपायों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...