शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव

 चुनाव शाखाओं का गठन, अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिनियुक्त

बाड़मेर, 17 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव सुचारू एवं समय पर सम्पन्न कराने हेतु चुनाव शाखाओं का गठन किया जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके कार्यालय से चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किए गए कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से जिला कार्यालय में उपस्थित देने हेतु पाबन्द करे ताकि पंचायत उप चुनाव समय पर एवं संचारू रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होने चुनाव संबंधी कार्य की महत्वता को ध्यान में रखते हुए प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वे तत्काल प्रभाव से आवंटित कार्य प्रारम्भ करे। आदेशों की अवहेलना किए जाने पर निर्वाचन नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...