शुक्रवार, 28 मई 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा

 मेरा क्षेत्र मेरी जिम्मेदारी

ग्राम स्तरीय कोर कमेटियों से संवाद कर जन जागरूकता के दिए निर्देश
बाड़मेर, 28 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने शुक्रवार को बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में कोसरिया, माडपुरा बरवाला, निम्बोणियों की ढाणी, लापला, छितर का पार, हुड्डो की ढाणी, बाटाडू, सोईयों का तला, खिम्पसर, संगोडिया, रेवाली एवं लुनाड़ा ग्राम पंचायतों का दौरा कर यहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन में जागरूकता के लिए ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों में स्वः अनुशासन की भावना का विस्तार कर कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होनें कहा कि लोगों को कोरोना महामारी के दौर में किए जाने वाले एहतियाति उपायों एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कोर कमेटी द्वारा किया जा रहा  आईएलआई सर्वे ग्राम स्तर पर कोविड प्रबंधन के लिए एक मात्र विकल्प है। उन्होनें कमेटी के सदस्यों को उन्हे सौपें गए इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि सर्वे के दौरान आमजन को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक करें तथा किसी प्रकार की भ्रांति हो तो उसे दूर कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि लोगों को स्टेरॉइड के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया जाए। कोरोना संक्रमित लोग राहत के लिए स्टेरॉइड दवाईयों का सेवन करते है, जिससे राहत तो मिलती है लेकिन भविष्य में इसके गंभीर दुष्प्रभाव होते है। इसलिए लोगों को बिना चिकित्सकीय सलाह के किसी प्रकार का स्टेरॉइड सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करें। उन्हानेें कहा कि इसके दुष्प्रभाव से ब्लैक फंगस जैसी भयावह बिमारियों की संभावना बढ़ जाती है। उन्होनें कहा कि लोगों को ब्लैक फंगल के लक्षण, कारण एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होनें कहा कि लोगों को यह बताया जाए की एक ही मास्क का उपयोग लम्बे समय तक न किया जाए तथा मास्क को नियमित रूप से धोकर ही उपयोग में लिया जाए।
उन्होनें कहा कि कोरोना की तीसरी लहर पर नियंत्रण के लिए अभी से पुख्ता प्रबंधन आवश्यक है। उन्होनें कहा कि बच्चों पर इसके प्रभाव की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। बिना चिकित्सकीय सलाह एवं परामर्श के दवाईयां न दी जाए इसके लिए आमजन को जागरूक करें। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आईएलआई सर्वे, होम आईसोलेशन की पालना, ग्रामीण आंचलों में जन जागरूकता, विवाह एवं ऐसे अन्य आयोजनों को स्थगित करवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों का पूर्ण सहयोग किया जाए, ताकि कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...