सोमवार, 1 मार्च 2021

कोरोना को हराने हेतु बुजुर्ग दिखा रहे उत्साह, जिले में 32 चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित

बाड़मेर, 01 मार्च। जिले में सोमवार को 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिको हेतु कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारम्भ हुआ, जिसमे बुजुर्ग कोरोना को हराने हेतु उत्साह दिखा रहे है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना टीकाकरण 2.0 अभियान में गाइडलाइन के अनुसार समुदाय स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत सोमवार को चयनित 32 चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया गया। खबर लिखे जाने तक 413 व्यक्तियों को प्रथम खुराक लगाईं गई। द्वितीय खुराक हेतु पात्र 971 हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय खुराक भी लगाईं गई। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क तथा निजी अस्पताल में 250 रूपए प्रति व्यक्ति की दर से टीकाकरण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ पी विश्नोई ने कोरोना टीकाकरण की जिला मुख्यालय से मोनिटरिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ. बी.एल. मंसुरिया के निर्देशन में चल रहे कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया। यहां उन्होंने टीकाकरण के बाद निगरानी कक्ष में बैठे लाभार्थीयो से बातचीत भी की। इसके बाद निजी अस्पताल नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर में चल रहे टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जिले में कई जगहों पर उपखण्ड अधिकारियो व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने चयनित चिकित्सा संस्थानों का दौरा कर वहां कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसर में प्रधान वरजू देवी ने टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की मंगलवार को इसके तहत जिला अस्पताल में तीन साईट पर, उप जिला अस्पताल बालोतरा में दो साईट पर तथा बिशाला, खडीन, रामसर, रानीगांव, सिणधरी, नोखडा, चवा, पायलाकला, शिव, गडरारोड, हरसाणी, भियाड, बायतु, कवास, बाटाडू, गिडा, भाडखा, कल्याणपुर, पचपदरा, जसोल, पारलू, पाटोदी, मण्डली, सिवाना, समदडी, पादरू, धोरीमना, गुडामालानी, भूणिया, ओगाला, साता, चोहटन, धनाऊ, सेडवा के अस्पताल में एक-एक साईट पर कोविड-19 की प्रथम खुराक निशुल्क लगाईं जावेगी। इसी के साथ ही निजी अस्पताल नवजीवन हॉस्पिटल बाड़मेर में कोविड-19 की प्रथम खुराक 250 रु. में लगाईं जावेगी। इस अभियान के तहत नागरिक स्वयं कोविन एप व आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करवाकर टीकाकरण का लाभ ले रहे है।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...