सोमवार, 1 मार्च 2021

रामसर प्रधान श्रीमती वरजू देवी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 रामसर पंचायत समिति से जागरूकता रथ रवाना


बाड़मेर, 01 मार्च। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणांे तक पहुंचाने के लिए रामसर पंचायत समिति मुख्यालय से प्रधान श्रीमती वरजू देवी ने मंगलवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान प्रधान श्रीमती वरजूदेवी ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन तक सरकारी योजनाआंे की जानकारी मिलेगी। उन्हांेने कहा कि आमजन जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का फायदा लें। विकास अधिकारी पूनमाराम ने रथ संचालन के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों को आमजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ निकाला जा रहा है। यह रथ प्रतिदिन 80 किमी की दूरी तय करने के साथ ग्रामीणों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की जानकारी देगा। इस अवसर पर उप प्रधान दायम खान, जन प्रतिनिधि लाखाराम, जोगराजसिंह, मोतीलाल मालू, रोशन खान सूमरा, सहायक लेखाधिकारी सुरेश यादव, सहायक विकास अधिकारी मांगीलाल पारख समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। यह जागरूकता रथ ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर सरकार एवं विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक करेगा। जागरूकता रथ का संचालन 15 मार्च तक होगा। इसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री  आवास योजना ग्रामीण से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...