शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

सड़क हादसों में पीड़ितों को पांच लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 5 फरवरी। विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 6 व्यक्तियों को कुल पांच लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि नेहरू नगर, बाड़मेर निवासी स्व. रणजीत भवानी पुत्र जोगाराम भील, राणीगांव निवासी स्व. स्वरूपसिंह पुत्र नाथूसिंह रावणा राजपूत, नई राणेरी निवासी स्व. मगाराम पुत्र सवाईराम मेघवाल, सिणधरी चारणान निवासी स्व. आरती उर्फ सविता पुत्री गोरधनराम गवारिया तथा बायतू भोपजी निवासी स्व. स्वरूप कुमार पुत्र राणाराम राव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार खारा महेचान निवासी मांगीलाल पुत्र रूपाराम प्रजापत के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...