शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 5 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत प्रबंधन समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस दौरान बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के द्वितीय चरण हेतु चयनित 10-10 गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो की परियोजना प्रतिवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होनें जन समुदाय मंे स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता लाने के प्रयासों पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कचरे का सही इस्तेमाल करके इसकी वजह से उत्पन्न होने वाली समस्याआंे का समाधान किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि गांवों को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यवस्थित कचरा प्रबंधन बेहद जरूरी है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...