शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

मेला समिति की बैठक आयोजित

 निकट संभावी मेलों के आयोजन पर विस्तार से हुई चर्चा, आयोजकों के लिए सुझाव

बाड़मेर, 03 दिसम्बर। राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण में चिन्हित जिले के मेलों के संदर्भ में मेला आयोजकों के सुझावों पर चर्चा हेतु जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेला समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण में चिन्हित जिले के शीतला माता का कानाना मेला तथा तिलवाड़ा पशुमेला के मार्च-अप्रेल 2022 के दौरान आयोजन के संबंध में आयोजकों से सुझाव लिए। इस दौरान उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से मेलों का आयोजन नहीं किया गया है परन्तु अगर भविष्य में स्थिति सामान्य होती है तो भी बड़े मेलों के आयोजन में पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड गाईडलाईन की पूर्ण पालना आवश्यक होगी। इस दौरान उन्होनें कहा कि मेले आयोजित होने की स्थिति में मेले में भाग लेने वाले समस्त नागरिकों के लिए कोविड के टीकाकरण की दोनों डोज लगी होना आवश्यक होगी। इस दौरान उन्होनें विभिन्न ट्रस्ट एवं संगठन सदस्यों के अनुरोध किया की वे श्रद्धालुओं से समझाईश करें तथा पूर्व तैयारियों पर विशेष ध्यान देवें।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि कोविड काल में मेलों का आयोजन नहीं हो सका है, लेकिन निकट संभावी समय में मेलों का आयोजन होने की स्थिति में पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे। उन्होनें मेलों के दौरान यातायात, पार्किग तथा कानून व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंधन की बात कही।
इस अवसर पर मेला समिति के सदस्यों, ट्रस्टों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने मेलों के आयोजन के संबंध में अपने सुझाव रखे तथा मेलें आयोजित होने की स्थिति में पुख्ता प्रबंधन का भरोसा दिलाया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, विभिन्न ट्रस्टों एवं संगठनों के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...