सोमवार, 20 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन

राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, सभापति दीपक माली, संभागीय आयुक्त एवं प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत अतिथियों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया गया।
राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आपका विश्वास-हमारा प्रयास प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, सफलता की कहानी समेत जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो को फ्लैग के जरिये प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गत तीन वर्षो मे जिले में हुए विकास कार्यो, उपलब्धियों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। जिला दर्शन पुस्तिका में जिले के विकास कार्यो, वृहद योजनाओं, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान, कोरोना प्रबन्धन, बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति इत्यादि को संकलित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के प्रकाशन सुजस, सरकार की उपलब्धियों पर जारी बुकलेट, फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित ब्रॉशर का आगन्तुकों को वितरण किया गया। प्रदर्शनी एवं प्रकाशित साहित्य के प्रति लोगों द्वारा जबरदस्त रूचि दिखाई दी।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...