सोमवार, 20 दिसंबर 2021

ग्रामीण विकास सचिव पाठक ने की योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 20 दिसंबर। राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. के. क.े पाठक ने सोमवार को नरेगा समेत विकास योजनाओं की समीक्षा कर इनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे।

  इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. के. के.पाठक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने उक्त योजना को अधिक व्यावहारिक बनाने के लिए नए प्रस्तावांे में व्यक्तिगत कार्यों में नई प्रवृत्ति के कार्य शामिल करने को कहा। उन्होंने राजीविका योजना के बारे में जानकारी ली एवं इसके अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहांे को संबल प्रदान करने लिए इन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने को कहा। उन्होंने जिला मुख्यालय पर शिल्पग्राम का निरीक्षण कर इसके जीर्णोद्धार का विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए। डॉ. पाठक ने शिल्पग्राम में बुनियादी सुविधाओं को अधिक विकसित करने एवं स्वयं सहायता समूहांे के उत्पादों की बिक्री स्थल के रूप में विकसित करने को भी कहा।
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले की हस्तकला एवं दस्तकारी मे विशेषता है। उन्होंने बताया कि दस्तकारों को आर्थिक रूप से विकसित किया जाएगा। इसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू ने जिले में योजनाओ के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राजीविका राजीविका के जिला प्रबंधक नवला राम चौधरी भी मौजूद रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...