सोमवार, 6 दिसंबर 2021

सुखी देवी के लिए शिविर बना वरदान, प्रभारी मंत्री के हाथों शिविर में हाथो हाथ जारी हुआ पट्टा

बाड़मेर, 06 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम भाडियावास में आयोजित शिविर के दौरान 58 वर्षीय सुखी देवी के लिए वरदान साबित हुआ जब उसे सोमवार को प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई एवं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के हाथों आबादी भूमि का पट्टा जारी कर वितरित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु एवं प्रधान भगवतसिंह समेत जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

ग्राम भाडियावास निवासी सुखी देवी पत्नी नेनाराम मेघवाल आबादी में अस्थाई रूप से कच्चे आवास में निवासरत थे, उन्होने शिविर में उपस्थित होकर आबादी भूमि में पट्टे के लिए आवेदन किया। जिस पर ग्राम पंचायत एवं प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शिविर में हाथो हाथ पट्टा जारी कर प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में वितरित किया गया। पट्टा मिलने पर सुखी देवी ने खुशी जाहिर कर बताया कि अब मुझे भी पक्की छत का सुख मिल सकेगा।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...