सोमवार, 6 दिसंबर 2021

मंगलवार को 12 तथा बुधवार को 14 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 06 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को 12 तथा बुधवार को 14 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 7 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में भादरेस, बाड़मेर ग्रामीण में कपूरडी, बालोतरा में मेवानगर, बायतु में नरसाली नाडी, गिड़ा में पुनियों का तला, धोरीमना में अरणियाली, गडरारोड़ में रोहिड़ाला, सेड़वा में लकड़ासर, सिणधरी में मनावास, समदडी में देवडा, चौहटन में जुना लखवारा तथा धनाऊ में ईटावा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार के शिविर
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बुधवार 8 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में रामदेरिया, बालोतरा में कालूडी, पाटोदी में नवोड़ा बेरा, बायतु में लुनाडा, गिड़ा में पटाली नाड़ी, धोरीमना में जाम्भोजी का मंदिर, गडरारोड़ में खड़ीन, आडेल में गोलिया जेतमाल, रामसर में चाड़वा तख्ताबाद, फागलिया में अरटी, सिणधरी में चाड़ों की ढाणी, सिवाना में भागवा रघुनाथपुर, चौहटन में सांवलोर तथा धनाऊ में श्रीरामवाला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...