बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों के हाथो हाथ हो रहे काम

 गुरूवार  7 अक्टूबर को हरसाणी में तथा शुक्रवार को 12 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अभियान के तहत गुरूवार  7 अक्टूबर को गडरारोड़ पंचायत समिति की हरसाणी तथा 8 अक्टूबर को 12 विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया जा रहा है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 5 अक्टूबर को विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। इस दिन नामांतरण के 620, राजस्व अभिलेखों के शुद्धिकरण के 423, आपसी सहमति से खातों के विभाजन के 42, रास्ते के 19, सीमाज्ञान के 34 प्रकरण, जाति/मूल निवास/हैसियत इत्यादि 695 विभिन्न प्रमाण पत्र, सहमति से पैतृक भूमि के लंबित वाद निस्तारण के 10 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार 161 जॉबकार्ड, विनियमितिकरण के 192 पट्टे, 84 जन्म प्रमाण पत्र, 20 मृत्यु प्रमाण पत्र, 6 हैण्डपम्प मरम्मत प्रकरण, 14 विद्युत सप्लाई व्यवधान प्रकरण, 60 मृदा स्वास्थय कार्ड विरतण, 54 राशन कार्ड-आधार सीडिंग, 10 श्रमिक कार्ड, 21 कैटल शेड, टांका निर्माण व जल संग्रहण संबंधित 74 प्रकरण, पेशनर्स के खातों की त्रुटियों को दूर करने के 12 प्रकरण, पालनहार योजना में 16 स्वकृतियों सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर
उन्होनें बताया कि गुरूवार 7 अक्टूबर को पंचायत समिति गडरारोड़ की हरसाणी ग्राम पंचायत मे शिविर आयोजित किया जाएगा।  
कल के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार 8 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में जाखड़ों की ढाणी, बालोतरा में उमरलाई, पाटोदी में कालेवा, बायतु में बायतू भीमजी, धोरीमन्ना में रोहिला, गुडामालानी में बांटा, रामसर में सियानी, फागलिया में सांवलासी, शिव में कानासर, पायला कलां में दरगुडा, सिवाना में देवंदी तथा धनाऊ में बुरहान का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...