बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने को जनप्रतिनिधि रहें सक्रिय - विश्नोई

 प्रशासन गांवों के संग

प्रभारी मंत्री ने मोखाब शिविर का किया अवलोकन
बाड़मेर, 6 अक्टूबर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने ग्रामीणों से प्रशासन गांवो के संग अभियान का फायदा उठाने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने लोगों को अधिकतम लाभ दिलाने को जनप्रतिनिधियों को भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है।
प्रभारी मंत्री ने बुधवार को जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के मौखाब गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सम्भागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार ने आमजन को समस्याओं से मुक्ति दिलाने तथा येाजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ही यह अभियान शुरू किया है। ताकि कोरोना काल मे रुके कार्य त्वरित गति से निस्तारित हो सके।
प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने मौखाब में प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत संचालित शिविरों में विभिन्न काउन्टर्स पर पहुंच कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगोें को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारीगण, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित थे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...