शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

डोली के ग्रामीणों के लिए हुआ वरदान साबित हुआ अभियान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 23 अक्टूबर। जिले के कल्याणपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोली कला में सरकार के 22 विभाग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोली कला में आयोजित शिविर में शामिल हुए।

   इस दौरान ग्राम डोली कला के ग्रामीणों ने डोली कला से बाबलों की ढाणी जाने वाले आम रास्ते के बंद होने की शिकायत शिविर प्रभारी सुरेंद्र सिंह मीणा को दी। इस पर मीणा ने तहसीलदार कल्याणपुर शैतान सिंह को रास्ता खुलवाने के आदेश दिए। इस पर हाथों हाथ राजस्व विभाग का दल 5 किलोमीटर लंबे रास्ते को खुलवाने हेतु संसाधन लेकर मौके पर पहुंचा। निरीक्षक भू अभिलेख चेतन राम चौधरी पटवारी हल्का डोली मेका राम विश्नोई व पटवारी हल्का ग्वालनाडा ओमेंद्र चौधरी के दल ने ग्रामीणों व रास्ते को बंद करने वाले व्यक्तियों की समझाइश कर ग्रामीणों व संसाधनों की सहायता से 15 वर्ष से बंद 5 किलोमीटर रास्ते को खुलवाया। इस रास्ते के खुलने से लगभग 300 परिवारों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

  ग्रामीणों ने एक स्वर में बोला आज हमारे गांव में ऐसा लग रहा है कि जैसे कि रास्ता खुलवाने व हमारी समस्याओं का समाधान करवाने भगवान स्वयं धरती पर प्रकट हो गए हैं। 

 इसी प्रकार ग्राम डोली में मोहन राम कालूराम मु लूगो पत्नी भाकरराम विश्नोई का संवत 2049 से जमाबंदी से नाम हट गया था। जिसका आवेदन शिविर प्रभारी महोदय को करने पर राजस्व विभाग द्वारा जांच कर प्रार्थी का पुनः नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया तथा उसकी नकल हाथों-हाथ लाभार्थी व्यक्ति मोहन राम को प्रदान कर गुण 29 वर्ष से खातेदारी हक से वंचित होने पर लाभान्वित किया गया। इस प्रकार ग्राम वासियों ने शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...