सोमवार, 13 सितंबर 2021

जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

 बाड़मेर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला निष्पादन समिति एवं स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय सुदृढ़ीकरण एवं भवन निर्माण कार्य के लक्ष्यों एवं अर्जित उपलब्धियों की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा बकाया कार्यो को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में कार्ययोजना बनाकर नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालय परिसरों से गुजरने वाली विद्युत लाईनों को चिन्हित कर आगामी बैठक से पूर्व हटवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने बजट घोषणाओं के कार्य पर विशेष ध्यान देकर लम्बित कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने छात्रवृति एवं विभिन्न विद्यार्थी कल्याण कार्य योजनाओं की समीक्षा की तथा इस संबंध में लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक केशरदान रतनू, सहायक निदेशक नरसिंग प्रसाद जांगिड, प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय डॉ. हुकमाराम सुथार समेत एसीबीईओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...