सोमवार, 13 सितंबर 2021

असंगित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलेगी 2 लाख के निःशुल्क बीमा की सुविधा

 ई-श्रम पोर्टल पर कराना होगा रजिस्टेªशन

बाड़मेर, 13 सितम्बर। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकांे को ई श्रम पोर्टल पर निःशुल्क रजिस्टेªशन करवाने पर दो लाख रूपये के निःशुल्क बीमा की सुविधा मिलेगी।
सहायक श्रम आयुक्त रामचन्द्र गढ़वीर ने बताया कि नरेगा श्रमिक ,स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, घरेलु श्रमिक, कुली, पल्लेदार, मजदूर ,बाल काटने वाला, फल विक्रेता समेत अन्य असंगठित श्रमिक ऑनलाईन रजिस्टेªशन करवाकर विभिन्नद सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही रजिस्टेªशन होते ही दो लाख रूपये के निःशुल्क बीमा की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए भारत सरकार ने ई श्रम पोर्टल शुरू किया है। उन्होने बताया कि यदि कोई कामगार इस पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह मृत्यु या स्थायी रूप से विकलांग होने पर दो लाख रूपये और आंशिक रूप से शारीरिक विकलांगता होने पर एक लाख तक के लिए पात्र होगा। इसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेगा। पंजीकरण के बाद कामगारो को यूनिक यूनिवर्सल अकांउट नंबर (यूएएन) वाला ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा।
सीएससी पर निशुल्क होगा पंजीयन
    उन्होने बताया कि श्रमिक अपने ऑनलाईन पंजीयन हेतु बैंक पासबुक, आधार कार्ड,और मोबाईल नंबर के साथ स्वयं अपने स्तर से अथवा अपने नजदीकी नागरिक सेवा केन्द्र (सीएससी)/ ई-मित्र से निःशुल्क पंजीयन करवा सकते है। श्रमिक स्वयं का ऑनलाईन पंजीयन register.eshram.gov.in वेबसाईट पर कर सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...