शनिवार, 11 सितंबर 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने किया नव क्रमोन्नत विद्यालय एवं पंचायत भवन का उद्घाटन

 बाड़मेर, 11 सितम्बर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खतियों का तला, चौखला तथा ग्राम पंचायत सांईयों का तला के भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान जिल प्रमुख महेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।

खतियों को तला में आयोजित उद्घाटन समारोह में राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने कहा कि खतियों का तला, चौखला में शैक्षणिक व्यवस्था के लिए विद्यालय के क्रमोन्नयन की जरूरत थी, ऐसे में यथा संभव प्रयास कर विद्यालय को क्रमोन्नत करवा गया, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्राप्त होंगे। उन्होने कहा कि विद्यालय में लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु पंचायत समिति के साईयों का तला ग्राम पंचायत के नवीन भवन के उद्घाटन फीटा काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि नवीन ग्राम पंचायत भवन के निर्माण से ग्राम पंचायत के कार्यो में सुगमता रहेगी। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने सकारात्मक भाव से ग्राम के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में अधिकाधिक भाग लेकर अपने राजस्व संबंधी कार्यो के साथ राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करे।
इस दौरान बायतु पंचायत समिति प्रधान सिमरथाराम चौधरी, ग्राम पंचायत चौखला सरपंच धर्मी खती, साईयों का तला सरपंच हीरों सियाग समेत जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...