शनिवार, 11 सितंबर 2021

सम्भागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 11 सितम्बर। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने शनिवार को वीसी के जरिये राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा प्रशासन गांवों एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।

इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने आगामी 18 सितम्बर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्धारित संभाग स्तरीय बैठक की तैयारियों के संबंध में एजेण्डावार की गई तैयारियों समेत विभिन्न बिन्दुओं पर जिला कलक्टर्स से विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने जिले से संबंिधत मुख्य मुद्दों के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन एवं भुगतान की स्थिति, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति, मुख्यमंत्री की घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्विति की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जल जीवन मिशन, वृहद पेयजल परियोजनाओं, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जन आधार योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा रसोई, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होने बताया कि जिले में प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियानों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अभियानों के दौरान अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जिले में कानून एवं व्यवस्था के संबंध में जानकारी कराई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान विभागों के द्वारा जो कार्य किये जाने है उससे संबंधित पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने अभियानों के दौरान अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...