मंगलवार, 17 अगस्त 2021

शिक्षण संस्थान को अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाये के छात्रों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश

 प्री मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना

बाड़मेर, 17 अगस्त। जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को अपनी संस्था में अध्ययनरत कुल छात्र-छात्राओं की संख्या और उनमें से अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के छात्र-छात्राओं की संख्या जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर कार्यालय में जमा करानी होगी, जिससे उक्त छात्र-छात्राओं को प्री मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना का लाभ मिल सके।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि जिन संस्थानों ने अभी तक नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है या केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण नही की है, वे अविलम्ब पूर्ण करें। उन्होनें बाताया कि यदि अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्र-छात्राएं छात्रवृति आवेदन करने से वंचित रहते है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...