गुरुवार, 8 जुलाई 2021

आबकारी मामलों में फरार सात अभियुक्त गिरफ्तार

 बाड़मेर, 08 जुलाई। जिले में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोगों में फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी थाना बालोतरा एवं बाड़मेर में तीन-तीन तथा आबकारी वृत चौहटन में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि आबकारी थाना बालोतरा में चम्पाबेरी निवासी सोनाराम पुत्र धनाराम तथा नेवरी निवासी वीरमनाथ पुत्र मेघनाथ एवं चमननाथ पुत्र मेघनाथ को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार आबकारी थाना बाड़मेर में सोमेसरा निवासी सांगाराम पुत्र बनाराम, इन्द्रानगर निवासी रमेश कुमार पुत्र बालाराम एवं सनावड़ा निवासी गुमनाराम पुत्र अर्जनराम तथा आबकारी वृत चौहटन में आकोड़ा निवासी कालूसिंह पुत्र देवीसिंह को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होनें बताया कि उक्त कार्यवाहियों में चौहटन वृत के आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार, आबकारी थाना बाड़मेर के प्रहराधिकारी रूपसिंह, आबकारी थाना बालोतरा के प्रहराधिकारी कुन्नाराम मय ईपीएफ जाब्ता शामिल रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...