मंगलवार, 27 जुलाई 2021

मुख्य सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

 भूमिहीन पंचायतो को जल्दी ही दी जाएगी जमीन

बाड़मेर, 27 जुलाई। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बाड़मेर में नगर विकास न्यास की सीमा में आने वाली पंचायतो को भूमि आवंटन के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिए गए हैं, जो स्वीकृति मिलते ही भूमि आवंटन कर दिया जाएगा। वही 7 पंचायतों को निजि खातेदारों के समर्पण के बाद भूमि आवंटन कर दिया गया है एवं 3 पंचायतो में आवंटन विचाराधीन है। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन एवं कौशल विकास योजना के अलावा शहरों को भिक्षुक मुक्त करने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, नगर विकास न्यास सचिव सूरज भान विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...