मंगलवार, 27 जुलाई 2021

27 लाख की अनुग्रह सहायता राशि भुगतान के निर्देश पालनहार एवं विधवा पेंशन का भी होगा भुगतान

 मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता


बाड़मेर, 27 जुलाई। बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता के तहत 27 विधवाओं को एक-एक लाख की अनुग्रह सहायता, जुलाई माह की मासिक पेंशन के रूप में प्रत्येक को 1500 रूपये तथा पालनहार योजना के तहत 12 विधवाओं कें बच्चों हेतु कुल 81 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता संबंधित के खातों में हस्तान्तरित करने हेतु जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक बाड़मेर के प्रबंधक को निर्देशित किया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता के तहत श्रीमति देवी, पानी देवी, मीना खत्री, मोहिनी देवी, खेमी देवी, कमला देवी, सुगणों देवी, सोमता देवी, नेहाडी, सीता देवी, रेशु खां, नेनू देवी, ललिता, भूरी, गोमी, ममता देवी, संतोष देवी, गंगा देवी, बन्दा देवी, रामेश्वरी, लीला, राकू देवी, अणसी देवी, मीरो देवी, ज्योति देवी, धाई देवी तथा केशी देवी को एक-एक लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि तथा  मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता के अन्तर्गत जुलाई माह की मासिक पेंशन राशि 1500 रूपये का हस्तांतरण संबंधित के खाते में करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंनें बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना पालनहार योजना के अन्तर्गत विधवा महिलाओं के बच्चों को अनुग्रह राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गई है। जिसके अन्तर्गत कमला देवी, सोमता देवी, रेशु खां एवं गोमी को 3-3 हजार, सुगणों देवी, सीता देवी, ममता देवी एवं लीला देवी को 6-6 हजार, ललिता व गंगा देवी को 9-9 हजार, नेहाडी को 12 हजार तथा नेनू देवी को 15 हजार की अनुग्रह सहायता राशि हस्तांनतरित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...