शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

एएनएम अंतरिम वरीयता सूची संबंधित भ्रामक खबरों का चिकित्सा विभाग ने किया खंडन

 अंतिम चयन सूची का प्रकाशन आपत्तियों के परीक्षण एवं मूल दस्तावेजों की जांच उपरांत किया जाएगा

बाड़मेर, 30 जुलाई। जिले के चिकित्सा संस्थानों में एएनएम के रिक्त पदों को यूटीबी आधार पर भरने हेतु जारी अंतरिम वरीयता सूची के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों का चिकित्सा विभाग ने खंडन किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल.बिश्नोई ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों में एएनएम के 250 रिक्त पड़े पदों को अर्जेंट टेम्परेरी आधार पर भरने हेतु विज्ञप्ति जारी कर दिनांक 25 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों की जांच कर शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के प्रतिशत के औसत के आधार पर नियमानुसार स्थानीय अभ्यर्थियों एवं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को वरीयता देते हुए अंतरिम वरीयता सूची विभागीय पत्रांक दिनांक 20 जुलाई 2021 द्वारा जारी की गई थी। इस अंतरिम वरीयता सूची के सम्बन्ध में ऑफलाइन आपत्ति अथवा परिवेदना दिनांक 28 जुलाई 2021 तक चाही गई थी। इसमें स्पष्ट लिखा गया था कि यह अंतरिम वरीयता सूची कोई चयन सूची या नियुक्ति सूची नहीं है, इसमें आवश्यक्तानुसार परिवर्तन किया जा सकता है। प्राप्त हुई आपत्तियों एवं परिवेदनाओं का परीक्षण चयन कमेटी द्वारा किया जा रहा है, उनके निस्तारण उपरान्त मूल दस्तावेज़ से मिलान करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा, उसके बाद योग्य अभ्यर्थियों की मेरिट बनाकर अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। डॉ विश्नोई ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों का खंडन करते हुये बताया कि अंतिम चयन सूची पूर्ण पारदर्शिता के साथ जारी की जायेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...