शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

राजकीय कृषि महाविद्यालय बाटाडू ग्राम पंचायत में 30 हैक्टेयर भूमि आवंटन की स्वीकृति

बाड़मेर, 30 जुलाई। बायतु विधानसभा क्षेत्र के बाटाडू में प्रस्तावित राजकीय कृषि महाविद्यालय के लिए राजस्व मंत्री के प्रयासों से 30 हैक्टेयर भूमि के आवंटन की राजकीय स्वीकृति जारी की गई है।  

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि बायतु तहसील की ग्राम पंचायत नया बाटाडू में गे.मू. गोचर में से 30 हैक्टेयर भूमि राजकीय काश्तकारी (सरकारी) नियम 1955 के नियम-7 के तहत वर्गीकरण परिवर्तन कर सिवायचक दर्ज किये जाने के उपरांत राजस्थान भू-राजस्व आवंटन नियम 1963 नियम-7 के तहत नवीन कृषि महाविद्यालय बायतू की स्थापना के लिए कृषि विभाग को निःशुल्क आवंटित करने तथा चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति में ग्राम चौकड़ियां की ढाणी तहसील पचपदरा में 30 हैक्टयर भूमि को चारागाह में दर्ज किये जाने की राजकीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होनें बताया कि उक्त भूमि आवंटन के बाद भवन निर्माण का कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाया जाएगा। चौधरी ने कहा कि जिले के युवाओं के लिए कृषि क्षेत्र में शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा और कृषि क्षेत्र में विकास के नए आयाम कायम होंगे। उन्होंने कहा कि जिले के इस प्रथम कृषि महाविद्यालय से क्षेत्र की कृषि शिक्षा में एक नए युग का सूत्रपात होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...