सोमवार, 19 जुलाई 2021

बजट घोषणाओं का प्राथमिकता के क्रियान्वयन हो - शर्मा

 संभागीय आयुक्त ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

बाड़मेर, 19 जुलाई। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में राज्य सरकार की योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें बजट घोषणाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने डॉ. शर्मा ने राज्य सरकार की वर्ष 2019-20 से 2021-21 की बजट घोषणाओं की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणा के ऐसे कार्य जो अभी तक प्रारम्भ नहीं किए गए है, उन्हें अतिशीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास किए गए विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होनें शिलान्यास किए गए विकास कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत विधवा महिलाओं एवं उनके बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए तथा संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। उन्होनें इस दौरान जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की तथा जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि वे इस मिशन के कार्यों में प्रगति लावें एवं गंभीरता से कार्यवाही करते हुए घर-घर जल कनेक्शन की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस दौरान डॉ. शर्मा ने जिले में वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपलब्ध वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए पूर्व प्रबंधन पुख्ता हो। उन्होनें आमजन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान उन्होनें रेलवे ट्रेक के पास जानवरों की दुर्घटना की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने एवं ऐसे दुर्घटना स्थलों का चयन कर उसको सूचीबद्ध करते हुए रेलवे के उच्चाधिकारियों को उनके प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने ने जिले की वर्षवार बजट घोषणाएं एवं उनमें हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की। वहीं मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में पात्र विधवाओं को उपलब्ध करवायी गई एकमुश्त सहायता राशि के बारे में भी अवगत कराया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.के.आसेरी, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नगर विकास न्यास सचिव सूरजभान विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...