सोमवार, 19 जुलाई 2021

आमजन की परिवेदनाओं को समय पर निपटाना सरकार की प्राथमिकता- चौधरी

 राजस्व मंत्री ने सुनी जन समस्याएं

बाड़मेर, 19 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बालोतरा, बायतु पनजी एवं सिणधरी के होडू में आमजन से रूबरू होकर उनकी परिवेदनाओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी साथ मे रहें।
राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण समय पर कर राहत देना सुनिश्चित करें। राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। राजस्व मंत्री ने बांक नाड़ी में एक पेड़ के नीचे बैठकर वहां पहुंचे कई लोगों की समस्याओं का समाधान कराया।  
एक दिन पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी जब क्षेत्र के दौरे पर जा रहे थे तब सड़क के पास खेती कर रहे किसानों से बात करने के लिए रुके, खेत में जाकर उनके हालचाल जाने। सोमवार को चौधरी ने एक नीम के पेड़ के नीचे बैठकर जनता दरबार लगाकर लोगों के अभाव अभियोग सुने।               
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...