गुरुवार, 29 जुलाई 2021

पेंशन प्रकरणों को ई-पेशन के माध्यम से प्रस्तुत करने संबंधी कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 29 जुलाई। वित्त (पेंशन) विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पेंशन प्रपत्रों को ऑनलाईन मॉड्यूल ई-पेंशन के माध्यम से प्रस्तुत करने संबंधी कार्य हेतु कोषाधिकारी बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा जारी आदेशानुसार नोडल अधिकारी द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में विभागाध्यक्ष के नियंत्रणाधीन सभी कार्यालयाध्यक्षों तथा संबंधित कार्मिकों को ई पेंशन संबंधी प्रशिक्षण दिये जाने, कार्यालयाध्यक्ष की ई पेंशन संबंधी तकनीकी एवं अन्य समस्याओं का क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर समाधान करवाया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कार्यालयाध्यक्षों के पास वैद्य डिजिटल हस्ताक्षर हो तथा कार्यालयाध्यक्ष की पे मैनेजर पर मार्किंग हो।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...