गुरुवार, 13 मई 2021

राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी एवं कोविड मरीजों से वीसी के जरिए किया संवाद

श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह से कोविड संक्रमण रोकथाम का लिया मार्गदर्शन

बाड़मेर, 13 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को कोविड केयर सेंटर बायतु से ग्राम पंचायत बायतु पनजी, लीलाला, बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी के कोरोना संक्रमित मरीजो एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों, स्थानीय सरपंचगणों व वार्ड पंचो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधा सवांद कर हुए डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, प्रवासियों की आरटीपीसीआर जांच, होम आईसोलेशन सहित चौक लिस्ट आाधारित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि हर घर, हर वार्ड एवं हर गांव कोरोना मुक्त कर जिले को कोरोना मुक्त कराने में सहभागिता निभाए।
श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह से लिया मार्गदर्शन
उन्होनें बायतु कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ के साथ एसएमएस हॉस्पीटल के पूर्व अधीक्षक एवं श्वसन रोग के विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद किया तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे मार्गदर्शन लिया। राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड केयर सेंटर के स्टाफ को डॉ. सिंह द्वारा दिए गए सुझावों को आत्मसात कर सक्रियता के साथ कार्यशील रहने के लिए प्रेरित किया।
कोविड मरीजो का मनोबल बढ़ाया
राजस्व मंत्री चौधरी ने संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श अनुसार नियमित रूप से दवाईयां लेने की हिदायत दी। उन्होनें होम आईसोलेशन में रह हरे मरीजों से अन्य परिवारजनों से उचित दूरी बनाए रखने सहित अन्य समस्त एहतियाती उपाय अपनाने की बात कही। उन्हानें कहा कि अगर श्वास संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या महसूस हो, तो तुरंत प्रभाव से नजदीकी कोविड केयर सेंटर पर आने की सलाह दी। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर घर जैसी व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होनें इस महामारी के दौर में देरी या लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्व मंत्री ने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को होम आईसोलशन में रह रहे लोगों की नियमित रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने आईएलआई लक्षण एवं पॉजिटिव मरीजों पर विशेष फोकस करने को कहा ताकि कोरोना की चेन तोड़ कर जीवन बचाने को कहा। उन्होनें क्षेत्र में कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आमजन का जीवन बचाना प्राथमकता हो। उन्होनें जनप्रतिनिधियों से कोर कमेटी का पूर्ण सहयोग करने एवं लोगों में जागृति लोने के लिए पूर्ण प्रयास करने को कहा। इस वीसी में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, तहसीलदार सज्जन कुमार चौधरी, विकास अधिकारी एवं समस्त पीईओ ने भाग लिया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...