गुरुवार, 13 मई 2021

संभागीय आयुक्त शर्मा ने वीसी के जरिए की कोविड समीक्षा

कलक्टर ने दी जिले में कोरोना प्रबंधन की जानकारी

बाड़मेर, 13 मई। संभागीय आयुक्त जोधपुर राजेश शर्मा ने गुरूवार सांय वीसी के जरिए बैठक लेकर कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए कि गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड प्रबंधों के बारे जानकारी दी।
वीसी के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संक्रमण की स्थिति, सक्रिय केस, डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन इत्यादि की जानकारी दी। उन्होने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे द्वारा जिले में करीब 42 हजार आईएलआई लक्षण वाले लोगों का चयन किया गया है। सभी को मेडिकल किट का वितरण किया जाकर सभी को होम आईसोलेट किया गया है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। उन्होनें कहा कि जिले में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है। बेवजह घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
उन्होनें बताया कि जिले में आगामी 31 मई तक 462 शादियो के आवेदन प्राप्त हुए है। उक्त शादी समारोह के आयोजन पर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने बताया कि उक्त समस्त शादी समारोह में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है तथा प्रत्येक समारोह स्थल पर कार्मिको की नियुक्ति की गई हैं।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...