मंगलवार, 18 मई 2021

कोविड मरीजों के परिजन के लिए कार्ड की हो व्यवस्था - चौधरी

बायतु क्षेत्र की ग्राम स्तरीय कमेटीयों से चर्चा कर की कोविड समीक्षा
बाड़मेर, 18 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत समिति बायतु के नोसर, सेवनियाला, भोजासर, बुठसरा, बोड़वा एवं नया सोमेसरा ग्रामों मे कार्यरत ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कोविड संक्रमितों से संवाद कर कोरोना को लेकर अब तक की गई तैयारियों एवं आगे की रणनीति पर चर्चा की।  
राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड केयर सेंटर्स पर उचाराधीन मरीजों के परिजन को लॉकडाउन के मद्देनजर यातायात संबंधित होने वाली परेशानी का दूर करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को ऐसे परिजनों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए है, ताकि घर से कोविड केयर सेंटर की यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होनें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अपना मनोबल मजबूत कर कोरोना को हमें हराना है। उन्होनें पॉजिटिव मरीजों को चिकित्सकों की सलाह अनुरूप नियमित दवाईयों का सेवन करने तथा सकारात्मक सोच के साथ कोविड से डट कर मुकाबला करने को कहकर उनका हौसला बढ़ाया। राजस्व मंत्री चौधरी ने प्रोनिंग की तकनीक को सीखने तथा उसका अभ्यास करने को कहा तथा साँस संबंधित तकलीफ की स्थिति में इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान पॉजिटिव मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए। चौधरी ने कोविड गाईडलाईन की पूर्ण पालना करने की हिदायत दी। उन्होनें आईसोलेशन के दौरान परिजनों से संपर्क में नहीं आने की बात कही।
इस दौरान उन्होनें कोविड नियंत्रण के लिए जन जागृति की मुहिम के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों के साथ संवाद कर उन्हें हर घर जाकर आईएलआई सर्वे, लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी कोई भी समस्या होने पर नजदीकी अस्पताल में जाने के लिए और जो लोग कोविड पॉजिटिव आये हैं उन्हें कोविड केयर सेंटर जाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को मेडिकल किट में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी देने तथा संक्रमित व्यक्ति को हर आधे घंटे का पानी पीने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से उनको सौंपे गए कार्यों की महत्ता बताते हुए पूर्ण सक्रियता के साथ कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की तथा भविष्य में भी कोविड प्रबंधन के लिए सहभागीता सुनिश्चित करने का आहवान किया। उन्होनें कहा की कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सांझा प्रयास अत्यावश्यक है। राजस्व मंत्री चौधरी लगातार ग्राम स्तर पर संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायत स्तरीय कोर समिति, संक्रमितों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर प्रबंधों की समीक्षा कर रहे है।

-0- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...