गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

चिंरजीवी योजना में शत प्रतिशत पंजीकरण करवाएं - चौधरी

ग्राम स्तर से राजस्व मंत्री ने किया सवांद

बाड़मेर, 8 अप्रेल। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को वीसी के माध्यम से अधिकारियों एवं आमजन से संवाद के दौरान बायतु विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यक्रम के तहत 1 अप्रेल से अब तक लक्ष्यों के बारे में बिंदुवार फीडबैक प्राप्त किया और सभी सूत्रों के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार उपलब्ध करवाने वाली महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 1 मई से लागू होने वाली इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने, प्रीमियम जमा करने तथा प्रिटिंग के लिए ई-मित्र को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी। यह शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी।
राजस्व मंत्री ने उक्त योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना राजस्थान के एक मॉडल के रूप में है। इसके तहत हमने मुफ्त दवाई योजना, मुफ्त जांच योजना का काम किया। इस बार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के माध्यम से इसमें पंजीकृत लोगों के 5 लाख तक का कैशलेस इलाज होगा। इसमें हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से सम्बंधित योजनाओं और कार्यक्रमों में सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करते हुए जनता की अपेक्षा व मांग के अनुरूप कार्य करे।
उन्होने इस दौरान पेयजल समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पेयजल व्यवस्था की सघन मॉनिटरिंग करते हुए लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं चौधरी ने अवैध जल कनेक्शन रोकने को लेकर आम जनता व जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की जिससे अंतिम छोर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकें।
वीसी में जिला कलक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सीएमचओ डॉ. बी.एल.विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, बायतु तहसीलदार सज्जन राम चौधरी, गिड़ा तहसीलदार शिवजी राम बावड़ी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी विकास अधिकारीगण, प्रधान समेत जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...