गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

गुरुवार को लगे 21525 टीके

बाड़मेर, 08 अप्रैल। गुरुवार को 172 साईट पर 21525 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि इसमे 60 साल से ऊपर के 4582 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 15610 लोगों, 1 हेल्थ केयर वर्कर एवं 20 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 60 साल से ऊपर के 1077 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 154 लोगों, 43 हेल्थ केयर वर्कर एवं 38 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 रोधी टीके की द्वितीय खुराक लगाईं गई। गुरुवार को सर्वाधिक 410 टीके चौखला में लगे। सीएमएचओ डॉ विश्नोई ने बताया कि जिले में गुरुवार को 12 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 109 हो गये है। 6 मरीज जिला अस्पताल बाड़मेर में भर्ती है एवं 103 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5699 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। गुरुवार को प्राप्त 981 जांच रिपोर्ट में बालोतरा शहर से 6 केस एवं बाड़मेर शहर, सिवाना, बायतु, शिवकर, मीठडा, भादरेश से 1-1 केस पॉजिटिव मिले है।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...