सोमवार, 12 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ग्राम स्तर पर पंजीकरण हेतु शिविरों का आयोजन जारी

 बाड़मेर, 12 अप्रेल। मुख्यमंत्री द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा 2021-2022 अनुसार प्रदेश में एक मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत होगी। उक्त योजना मे लाभार्थियों के पंजीयन हेतु 30 अप्रेल तक पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण में ग्राम स्तर पर पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मंगलवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि मंगलवार 13 अप्रेल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अन्तर्गत पंजीकरण हेतु बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम बाड़मेर गादान, तिरसिंगड़ी, लाखोणियों की ढाणी, मंगलनगर, आईनाथ का तला, दांता, आदर्श बस्ती बिशाला, जेसलाधोरा, चैनाणी बेनिवालों की ढाणी, कमोइपुरा, दोलाणियों की ढाणी, जसवंतसिंहपुरा, सुराजागीर, सादुलाणियों का तला, मालवा, आदर्श चूली, मन्सोणियों का तला, शिवभाखरी, डाबला, गरल रायसिंह, मेघवालों की ढाणी, जहानपुरा एवं गजुओं की बस्ती तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम सोढाणी मुसलमानों की ढाणी, हिन्दुपुरा, विशनासर, सुथारों की ढाणी, नया भुरटिया, प्रभुआणी मालियों का वास, नेनवा, रावतसर पश्चिम, इन्द्रानगर, आसुओं की ढाणी, प्रागाणियों की ढाणी, हनुमानपुरा, घोनरी तालर, चक धोलका एवं डुडियों की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय/ नजदीकी विद्यालय पर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
उपखण्ड अधिकारी चौहान ने बताया कि बुधवार 14 अप्रेल को पंचायत समिति बाड़मेर के राजस्व ग्राम कुर्जा, तवरपुरा, बांकलपुरा, आईदानपुरा, पाबुपुरा, मुसलमानों की ढाणी, सकल भाखरी, गोगाजी मंदिर, भादरेश पुनसिया, आदर्श बस्ती गुडीसर, केरावा, लेघों की ढाणी, खबडासर, हापो की ढाणी, मगसिंहपुरा, आदर्श बस्ती नांद, सांगासेरी, सुथारों का तला, कुम्हारों का तला, लक्ष्मणपुरा एवं बेरड़ों की ढाणी तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण के राजस्व ग्राम सांसियों की बस्ती, बोथिया पुरोहितान, नागाणा, जुनेजो मेहरों की बस्ती, सउओं की ढाणी, मगने की ढाणी, रामपुरा, प्रेमसागर, आकल, सिन्धियों की ढाणी, जेताणियों की ढाणी, सुखसागर, आदर्श ढूंढा एवं रावतसर दक्षिण में पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 15 अप्रेल को पंचायत समिति बाडमेर में राजस्व ग्राम किशनोणियों का तला, हरसाणा, करणपुरा, गोरधनपुरा, प्रजापतों की ढाणी, सुमारगर नगर, रामदेरिया, शिवपुरा, सुरा नरपतान, सोखरू, लुणु खुर्द, जाखड़ों की ढाणी, कमलसिंहपुरा, जानियावास, इन्दरा, रामपुरा गरल, रासाणी भीलों की बस्ती एवं तेजासर तथा पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में राजस्व ग्राम अलाणियों की ढाणी, केरलीनाड़ी हाजो.की ढाणी, महादेवनगर, हरियाली, नोख, मातासर, लाठीकाठा, हीरपुरा, डाबलीसरा, रामनगर, मोतीयाणियों का तला, पांचोणियों की ढाणी, खेतावास एवं नागणेशियन ढूंढा मे पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में वर्तमान में लाभान्वित खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के 1.10 करोड़ परिवारों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों एवं लघु एवं सीमांत कृषकों को भी निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य परिवार प्रीमियम राशि का प्रतिवर्ष 50 प्रतिशत भुगतान कर इस योजना से जुड़ सकते है। उन्होने बताया कि इस संदर्भ में संविदा कर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों एवं श्रेणी के परिवारों को योजनान्तर्गत पजीकरण करवाना आवश्यक है।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...